ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News डिप्टी सीएम ने दी राहत, राशन डिपो लेने के लिए अब 14 अगस्त तक करें महिलाएं आवेदन .जिला में 501 में से महिला को मिलेंगे 165 राशन डिपो, अभी सिर्फ 13 ही डिपो चला रही महिलाएं. सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटे, आवेदनकर्ता सरल पोर्टल पर करें आनलाइन आवेदन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर राहत दी है। महिलाओं को राशन डिपो में 33 फीसदी हिस्सा दिलाने का चुनावी वायदा पूरा करते हुए आवेदन की तिथि सात अगस्त सुबह 10 बजे तक तय की गई थी। इसी दौरान डिप्टी सीएम के पास प्रदेश के हर कोने से यह संदेश पहुंचा कि आवेदन में संग्लन होने वाले दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से समय लग रहा है, इस कारण अतिथि तिथि को बढ़ाया जाए। महिलाओं के इस आग्रह को स्वीकारते हुए डिप्टी सीएम ने अब राशन डिपो लेने के लिए आवेदन तिथि 14 अगस्त शाम पांच बजे तक कर दी है। इसका लाभ महेंद्रगढ़ जिला की इच्छुक आवेदकर्ता महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिए यहां की महिलाओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में जेजेपी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का विभाग प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास ही है। उनके इस विभाग में राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने का ऐलान पिछले दिनों किया गया था। अगर हम महेंद्रगढ़ जिला की बात करें तो जिला में कुल 1 लाख 37 हजार 269 राशनकार्ड है, इनमें 5 लाख 20 हजार 876 सदस्य है। एएवाई व बीपीएल की बात करें जिला में एएवाई श्रेणी में 16 हजार 492 राशन कार्ड और इनमें 58 हजार 820 सदस्य है। इसी तरह बीपीएल श्रेणी में 1 लाख 20 हजार 777 राशन कार्ड है और इनमें 4 लाख 62 हजार 56 सदस्य है। जहां डिपो संख्या की बात करें तो जिला में 501 राशन डिपो है। इस हिसाब से 165 राशन डिपो महिलाओं को मिलेंगे। जिला में फिलहाल यह मिल रही राशन सामग्री महेंद्रगढ़ जिला में फिलहाल तीन खाद्य सामग्री गेहूं, चीनी व सरसों तेल राशन डिपो पर मिल रहा है। एएवाई कार्डधारक को कुल 35 किलो व बीपीएल कार्ड में 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से गेंहू दिया जा रहा है। गेहूं का कोई पैसा एएवाई व बीपीएल कार्डधारकों से नहीं लिया जा रहा। चीनी की बात करें तो एएवाई व बीपीएल दोनों श्रेणियों को एक-एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे के हिसाब से हर माह दी जाती है। एक लाख से कम इनकम वाले कार्डधारकों को दो लीटर सरसों तेल कुल 40 रुपये में दिया जा रहा है। बॉक्स डिप्टी सीएम ने बढ़ाया महिलाओं का मान जजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश सैनी व जिला महिला अध्यक्ष सुविधा शास्त्री ने एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाने में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पहले पंचायती राज में पुरूषों के बराबर महिलाओं को हक दिलाया। अब राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का काम किया है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी, जिसका लाभ भविष्य में उनकी संतान व परिवार को मिलेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button