Haryana News छात्राओं के लिए चलाई जा रही फ्री बस को आरटीए ने किया जब्त, विरोध में हाईवे किया जाम।
ड्राईवर का आरोप कागज़ पूरे होने पर भी टीम ने काटा चालान, नाजायज तंग कर रही टीम ।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
सिवानी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर फरटीया द्वारा छात्राओं के स्कूल व कॉलेज के लिए निशुल्क चलाई जा रही बसों को आरटीए टीम द्वारा जब्त करने पर छात्राओं ने हाईवे जाम कर दिया। उन्होंने राजगढ़ रोड पर जाम लगातें हुऐ नारेबाजी की।बस ड्राइवर का आरोप है कि बस के कागज़ पूरे होने पर भी परमिट का चालान किया गया। छात्राओं ने कहा कि बिना वजह परेशान किया जा रहा है।थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर फरटीया ने हल्का लोहारू में छात्राओं के लिए स्कूल व कॉलेज तक आने जाने के लिए निशुल्क बस चला रखी है। आरोप है कि सोमवार को आरटीए भिवानी टीम ने बस में सफर कर रही लड़कियों को उतार कर बस को जब्त कर दिया। इसके बाद पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रमेश कोठारी के नेतृत्व में छात्राओं ने राजगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। लड़कियों के लिए निशुल्क बस चलाई हुई है। लेकिन सरकार नाजायज तंग करतें हुए बस को जब्त कर रही है। छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। इसके बाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझा कर जाम खुलवाया। परमिट की फाइल साथ रहती है फिर भी चालान किया।बस ड्राइवर होशियार सिंह ने कहा कि बस की नम्बर प्लेट डिजिटल होती है जिसे स्कैन करके पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। वहीं बस की परमिट को लेकर पूरी फाइल साथ रहती है।मगर इसके बावजूद विभाग टीम ने परमिट का चालान कर दिया। छात्राओं को दूसरी बस में भेजा।आरटीए टीम के इंस्पेक्टर भूषण एलाबादी ने कहा कि तीन बसों के करीब आठ चालान कटे हुए हैं। जिन्हें जमा नहीं करवाया गया। इसके बाद छात्राओं को बस से उतरकर दूसरी बस में बैठा कर भेज दिया गया और बस को जब्त कर दिया गया।