ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News नारनौल क्षेत्र के सिहमा व आसपास के गांवों में बाजरे की फसल को लगा कीड़ा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल 08 अगस्त आज सीहमा में किसानों द्वारा बताया गया है कि बाजरे की फसल में कीट का बड़ा भारी आक्रमण है बाजरे के खेतों में सीरटों मैं कीड़े लगे हुए हैं जो कि इस सीरटो को पूर्ण रूप से खत्म कर रहे हैं इस प्रकार से बाजरे की फसल पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी अतः प्रशासन संज्ञान में लेते हुए इस ओर ध्यान देते हुए किसानों की फसल का पूर्ण रूप से मुआवजा दें और इसकी जांच कराई जाए सिहमा गांव के किसानों ने बताया पहले तो बारिश में हमारी फसल खराब कर दी अब यह कीड़ों का आक्रमण बहुत तेजी से फैल रहे हैं इससे तो हमारी फसल पूरी तरह से बर्बाद हों जाएगी उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसका कोई समाधान किया जाए नहीं तो सभी किसान बर्बाद हो जाएंगे इस मौके पर सभी ग्रामवासी उपस्थित थे

Subscribe to my channel