Haryana News आज इंसानियत जिन्दाबाद ट्रस्ट की तरफ से पुंछ जिले के मंगनार गाँव में बेलपत्र के वृक्ष बांटे गए,

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
आज इंसानियत जिन्दाबाद ट्रस्ट की तरफ से पुंछ जिले के मंगनार गाँव में बेलपत्र के वृक्ष बांटे गए, लोगों में काफी उत्साह और प्रसन्नता देखी गई क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रावण मास में यह बेलपत्र का वृक्ष साक्षात भोलेनाथ का आशीर्वाद है जिसे पाकर वह अधिक प्रसन्न हैं स्थानीय निवासियों ने ट्रस्ट की टीम का बहुत अच्छा स्वागत किया और साथ ही साथ यह भी कहा की वे हमेशा इस संस्था का साथ देते रहेंगे जब भी कोई सामाजिक कार्यक्रम किया जाएगा इस संस्था की तरफ से इस मौके पर इंसानियत जिंदाबाद के ट्रस्ट अध्यक्ष नीतू शर्मा ने बताया हमने सावन महीने में आसपास के सभी गांव में बेलपत्र के वृक्षों को घर घर तक पहुंचाया और बड़े बुजुर्गों के हाथों से लगवाए हैं और उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों से यही आग्रह किया है सावन के महीने में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और पर्यावरण और हमारी पृथ्वी को बचाएं उन्होंने बताया कि हम यह संदेश आसपास के हर शहर हर गांव में पहुंचाना है नीतू शर्मा ने सभी से आग्रह किया पेड़ पौधे लगाओ सृष्टि बचाओ यह अभियान हर सदस्य माताओं बहनों तक पहुंचाना है

Subscribe to my channel