ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
Rajasthan News अनूपगढ़ जिले का स्थापना दिवस आज कस्बों से मुख्यालयों की दूरी घटेगी पैसे बचेंगे काम जल्द होंगे

रिपोटर गोपी बेनीवाल अनुपगढ़ राजस्थान
प्रशासन और आमजन में दूरी कम करने के लिए राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले वह तीन नए संभाग बनाए हैं नए जिलों में अनूपगढ़ का भी नाम शामिल है अनूपगढ़ को जिला बना दिया गया है आज अनूपगढ़ का मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और अनूपगढ़ के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम जी मेघवाल वह जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा जी वह अनूपगढ़ के प्रधान राधा गोपाल जी डागला और अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी इन सभी में पूजा पाठ करके अनूपगढ़ जिले का विधिवत शुभारंभ करेंगे नया जिला बनने से विजयनगर रायसिंहनगर छतरगढ़ गढ़साना खाजूवाला इनकी जिला मुख्यालय से दूरी कम होगी जिले का स्थापना समारोह मनाने के लिए अनूपगढ़ में जगह जगह सजावट की गई है