Haryana News प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में एक नारनौल रेलवे स्टेशन को भी प्रधानमंत्री ने चुना- ओम प्रकाश यादव

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
18 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नारनौल रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्वास
रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किए जाने वाले नारनौल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास व शिलान्यास समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 27 राज्यों में से 508 रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुना है जिनमें से हरियाणा प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशन तथा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भिवानी व नारनौल रेलवे स्टेशन दो को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चुना है जिसके तहत पहले चरण में लगभग 18 करोड रुपए की लागत से नारनौल रेलवे स्टेशन का पुनर्वास होगा। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का जीर्णोद्धार होगा, मेन गेट का जीर्णोद्धार होगा, दोनों तरफ पुल का निर्माण होगा, पार्क व पार्किंग बनाई जाएगी साथ ही अन्य चीजों का भी स्टेशन पर आधुनिकरण होगा। उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष और गर्व की बात है कि नारनौल रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना में चुना है जिसके लिए मैं व्यक्तिगत व क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद लोगों ने स्क्रीन पर देखा तथा उनके द्वारा रेलवे के क्षेत्र में देश में किए जा रहे प्रगति के कार्यों को ध्यान से सुना। कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के आम कार्यों के साथ-साथ रेलवे को भी आधुनिकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सोच है कि देश का नागरिक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कम से कम समय में कैसे पहुंचे इसी दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। मंत्री ओमप्रकाश यादव व सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को नारनौल अंडरपास की समस्या व अटेली में अंडरपास की समस्या से अवगत कराया जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इन समस्याओं का स्थाई समाधान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य योजना प्रबंधक डीआरएम जयपुर जोन सुरेंद्र गोयल, पवन शर्मा ,मनोज गर्ग ,कैलाश शर्मा सब इंस्पेक्टर के अलावा नारनौल नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी,संदीप यादव नीरपुर,सुरेश चौधरी, पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, भाजपा के प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, रेलवे के पूर्व सलाहकार समिति सदस्य ओम प्रकाश मेहता ,नरेंद्र झिमरिया,सरोज शर्मा व सरला यादव,मनोज सेकवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Subscribe to my channel