Haryana News नांगल चौधरी हलके में तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए हजारों लोग- डॉ अभय सिंह यादव, विधायक नांगल चौधरी

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को नांगल चौधरी हलके में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव की अगुवाई में हुई इस यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। आयोजकों के अनुसार इस रैली में भाग लेने वाले लोगों की संख्या दो हजार से भी ऊपर रही। ग्राम कोरियावास के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण उपरांत इस यात्रा को डीजे पर बज रहे देश भक्ति के गानों के साथ प्रारंभ किया गया। हलका विधायक डॉ अभय सिंह यादव समेत सभी ने तिरंगे को थामे हुए पैदल चलकर तिरंगा यात्रा हसनपुर चौक पर जाकर कुछ जलपान लेने के उपरांत ग्राम रामबास पहुंची और ग्राम रामबास में स्थित शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तदुपरांत ग्राम धानोता में जाकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में लोगों की उपस्थिति और जोश अभूतपूर्व था। नांगल चौधरी हलके के लगभग प्रत्येक गांव से असंख्य लोगों ने हिस्सा लिया। विधायक ने यात्रा संपन्न होने पर ग्राम धानोता के शिव मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का प्यार उन्हें इस कदर मिलता है कि जब भी उन्हें किसी भी आयोजन में लोगों की भागीदारी की आवश्यकता पड़ती है तो मात्र फोन कॉल पर हजारों की भीड़ एकत्रित हो जाती है । उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह ऐसे लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो लोग अपने जनप्रतिनिधि का न केवल सम्मान करते हैं, अपितु उनसे दिल से जुड़े हुए हैं और उन्हें बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से अधिक समय में उन्होंने भी दिल से क्षेत्र के हितों के बारे में सोचा है और क्षेत्र के विकास के बारे में जहां भी मौका मिला उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया है। उपस्थित भीड़ में तालियां बजाते हुए जयकारे लगाते हुए ग्रामीणों ने विधायक को आश्वस्त किया कि वे हमेशा इसी तरह से उनका हौसला बढ़ाते रहेंगे। इस यात्रा में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, वरिष्ठ नेता और किसान मोर्चा प्रदेश समिति के सदस्य रमेश तंवर, तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष पूर्ण चंद गोठड़ी, नरेन्द्र सिंह एवं हंसराज, नांगल चौधरी पंचायत समिति के चेयरमैन करमपाल, नारनौल समिति के चेयरमैन पंकज यादव, निजामपुर पंचायत समिति के चेयरमैन विनोद कुमार एवं सीहमा पंचायत समिति के चेयरमैन राजकुमार समेत अनेकों गांवों के सरपंच, पंच और विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel