ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा

Haryana News नवकार स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम मनाया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

बालोतरा 05 अगस्त स्थानीय नवकार विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम मनाया गया। उपाचार्य अमृत लाल बुरड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थी के माता–पिता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमे बच्चों ने मातृ पूजन किया। साथ ही कार्यक्रम का आकर्षण1 मिनिट कपल खेल रखा गया, जीतने वाले माता पिता को उपहार दिया गया । साथ कल्चर कार्यक्रम रखा गया जिसमे नवकार के छात्र छात्राओं ने माता–पिता के गीतों पर नृत्य किया।साथ ही उपाचार्य ने स्कूल की इस वर्ष की गतिविधियों को अभिभावकों के सामने रखा। सुनील शर्मा ने सभी अध्यापकों का परिचय कराया। प्राचार्या रेणु पुरोहित ने अपने अभिभाषण में स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और स्कूल के नए भवन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मंच संचालन जीनल खटंग व नकुल अरोड़ा ने किया ।भूमिका कोठारी ने अपने गीत से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में नवकार संयोजक राजेंद्र सालेचा व अन्य सदस्य, प्रधानाध्यापिका मौसमी श्रीवास्तव, प्रवीण दवे , सुनील जैन, नवीन यादव, रवि कुमार, सीमा जैन, शोभा, मोहिनी, ममता, भारत पवार , मुकेश, राम प्रकाश,और अन्य अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button