Himachal Pradesh News नेता नहीं मैं बेटा हूं आपका, इस कथन को चरितार्थ कर रहे हैं युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह सराज क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर भूस्खलन व भारी वर्षा के चलते हुए नुकसान का स्वयं अवलोकन कर प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर स्वयं मिल रहे हैं। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को सहायता के निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी ने शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा का दौरा कर प्रभावित लोगों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी तथा हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।युवा मंत्री के दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, खंड विकासअधिकारी एवम कर्मचारीगण ,राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बता दें कि भारी बरसात के चलते भूस्खलन व भारी वर्षा से धरोगड़ा निवासी सेवानिवृत्त भाषा अध्यापक लीला दास मेहता का घर पूरी तरह से गिर गया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर युवा मंत्री लीला दास मेहता के घर पहुंचे स्वयं मौके का निरीक्षण कर उन्हें सांत्वना भी दी तथा हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण के विभिन्न पंचायतों के दौरों के दौरान अक्सर यही कहते सुने जा सकते हैं कि मैं नेता नहीं, आपका बेटा हूं, हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। युवा मंत्री के यह शब्द प्रत्यक्ष तौर पर चरितार्थ होते देखे जा सकते हैं।
युवा मंत्री के दौरे के दौरान उनके साथ शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष केवल राज वर्मा, कांग्रेस महामंत्री जगदीश वर्मा, ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रधान खमेश कश्यप उप प्रधान दिलीप वर्मा, लेखराज शर्मा, महेश भंडारी, देवराज मेहता, जवाहरलाल मेहता, स्थानीय वार्ड की सदस्य चंद्रकांता मेहता,जयमाला शर्मा,अशोक भंडारी वह अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उनके साथ उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों का कहना था कि हमने पहली बार देखा है जब ऐसी विकट परिस्थितियों में लोगों के सुख-दुख में उन्हें हौसला अफजाई करने वह सहायता का आश्वासन देने के लिए कोई मंत्री उनके घर द्वार पर पहुंचा हो। उपस्थित लोगों ने युवा मंत्री की इस पहल की भूरी- भूरी प्रशंसा की है। ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रतिनिधियों, भूतपूर्व बीडीसी सदस्य केवल राज वर्मा, लेखराज शर्मा का कहना है की युवा मंत्री जो भी कहते हैं वह एक पत्थर की लकीर है।युवा मंत्री ने प्रभावित लोगों के घर पहुंच कर एक अवस्मरणीय इतिहास लिख दिया है। लीला दास मेहता वह उनके परिवार जनों ने भी युवा मंत्री का उनके घर पहुंचने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।



Subscribe to my channel