Himachal Pradesh News राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धरोगड़ा मे मनाया वन महोत्सव
रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा के अंतर्गत केंद्र प्राथमिक पाठशाला के बच्चों व अध्यापकों ने मिलकर वन महोत्सव का आयोजन किया।केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला धरोगड़ा के केंद्र मुख्य शिक्षक डॉ महेंद्र शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सेवादास कश्यप के अनुसार केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला धरोगड़ा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला डमोग के लगभग 35 छात्रों व 4 अध्यापकों ने संयुक्त रूप से देवदार के लगभग 100 पौधों का रोपण किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सेवादास कश्यप का कहना है कि डॉ महेंद्र शर्मा के विशेष आग्रह पर वन विभाग के कर्मचारियों ने देवदार के पौधे उपलब्ध करवाएं। तथा इन पौधों का रोपण ऐशा- बमनहोल के जंगलों में छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। केंद्रीय मुख्य शिक्षक डॉ महेंद्र शर्मा ने पौधरोपण के समय बच्चों को समझाया कि पौधे हमारे मित्र है, यह हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। इसका संरक्षण व संवर्धन करना हम सभी का परम कर्तव्य है। हर वर्ष अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।इस अवसर पर केंद्र प्राथमिक पाठशाला धरोगड़ा में कार्यरत अध्यापक रोशन भंडारी, गणेश, पुष्पेंद्र व अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया। बच्चों को प्रोत्साहित व मनोरंजन करने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता व नाच गान का भी कार्यक्रम रखा गया। पौधरोपण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को नजर आ रहा था।