ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News जिला महेन्द्रगढ़ के लगभग 225 जवानों ने देश की सरहद की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये

रिपोर्टर हरचंद सिंह नारनौल हरियाणा
आपको अवगत करवाया जाता है कि 15 अगस्त 1947 से 30 जून 2023 तक जिला महेन्द्रगढ़ के लगभग 225 जवानों ने देश की सरहद की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये है उन पर हमें गर्व हैं कि उन्होने अपना सर्वोच्चय बलिदान अपने लिए या अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि देश की सुरक्षा के लिए दिया है। इनका बलिदान आने वाली पीढ़ीयों के लिये एक प्ररेणा बन सके इसी कोशिश में महेन्द्रगढ़ जिले में एक शहीद स्मृति वन की स्थापना राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा टीम के द्वारा की जा रही हैजिसमें शहीदों की याद में उनके परिजनों द्वारा सामुहिक पौधारोपण दिनांक 8 अगस्त 2023 को प्रातः 10.00 बजे गांव रघुनाथपुरा के पास NH-11 व NH-148B (नारनौल से सिंघाना रोड़ पर ) के मिलान प्वाईंट पर करवाया जायेगा ।

Subscribe to my channel