ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News नशे के तौर पर दुरुपयोग होने वाली दवाइयों के साथ दो आरोपी दबोचे।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार यूनिट की टीम ने नशे के तौर पर दुरुपयोग होने वाली दवाइयों के साथ ढढूर वासी सर्वेश उर्फ ढीलू और भिवानी के चांग वासी रामलाल उर्फ लक्की को पकड़ा है। इनकी बाइक और दवाइयों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके पूछताछ की गई। इन्स्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि एएसआई हेमराज के नेतृत्व में गठित टीम ने बाइक सवार दोनों आरोपियों को मांडल टाउन एरिया में दबोचा था। इनके पास से 70 शीशी कफ सिरप, दर्द में राहत देने वाली 192 परोकसीवान प्लस कैप्सूल, ट्रामा डोल की 825 गोलियां व एलपराजोलम 750 गोलियां बरामद हुई हैं। इससे पहले भी शहर के इलाके से मेडिकल नशा बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपियों को नारकोटिक्स टीम गिरफ्तार कर चुकी हैं

Subscribe to my channel