ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास क़ो दी भावपूर्ण विदाई!

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

आज बालोतरा उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास क़ो बालोतरा के गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके भावपूर्ण विदाई दी गई ! पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी का विदाई समारोह का आयोजन करके उपस्थित सभी सदस्यों ने माला पहनाकर सम्मान किया!भंडारी ने कहा कि विवेक व्यास ने बालोतरा में कम समय ही सेवाएं दी है लेकिन अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है! गायकार हंसराज जयपाल ने अभी अलविदा मत कहो दोस्तों गीत गाकर विवेक व्यास के लिए अपने भाव प्रकट किए!कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी ने अपने उत्कृष्ट नेतृत्व से बालोतरा क़ो कई आपदाओं से बचाया है!आपकी कार्यशेली व कर्तव्य निष्ठा का हर कोई कायल है,हम चाहते है कि अति शीघ्र पदोन्नत होकर बालोतरा की कमान क़ो संभाले!आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एस डी एम का सम्मान किया!उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि छोटे से कार्यकाल में भी बालोतरा की जनता ने भरपूर प्यार व मान सम्मान दिया जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं!इस अवसर पर जवाहर हुंडिया,गौतम दांती,डॉ प्रभु आर चौधरी,राजेश नामा,विमल मालवीय,आनंद दवे,अशोक राजपुरोहित,अशोक दवे,जितेन्द्र शर्मा,लक्ष्मण जयपाल सहित कई सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button