ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News अफवाहों पर ध्यान ना दें जिले के नागरिक, शान्ति बनाए रखें-मोनिका गुप्ता, उपायुक्त नारनौल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। जिला में इसी प्रकार शांति बनाए रखें। कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने वाले नागरिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी गई है। जिला प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के साइबर सैल द्वारा 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज या भाषण आदि अपने अकाउंट से शेयर करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी समुदाय या धर्म विशेष के खिलाफ किसी भी तरह की भड़काऊ बात या टिप्पणी ना करें। किसी भी धार्मिक जगह या अन्य स्थान से ऐसा कोई काम न करें जिससे समाज में वैमनस्य फैलता हो।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और बिना तथ्यों की पुष्टि किए किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया ना दें। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे समय में सूझ-बूझ का परिचय दें। किसी के बहकावे में ना आएं और सौहार्द व भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button