Haryana News निवाज नगर निशुल्क नेत्र शिविर में चिन्हित 76 बुजुर्ग व महिलाएं गुड़गांव के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में आंखों का सफल ऑपरेशन करा कर नारनौल लौटे- रविंद्र सिंह मटरू

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
एडवोकेट स्वर्गीय चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लो जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा नारनौल के समीप गांव निवाजनगर में लगाए गए दूसरे निशुल्क नेत्र शिविर में 1174 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई थी, जिनका गुरुग्राम के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाइयां, चश्में इत्यादि ट्रस्ट की ओर से मुहैया कराए गये थे। ट्रस्ट के संयोजक एवं आप नेता रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि इन 1174 लोगों में से 76 लोगों को गुड़गांव से आए इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम ने चिन्हित किया था। जिनकी आंखों का ऑपरेशन होना था। उन्हें उसी दिन एसी बस में बैठा कर नारनौल से हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम अस्पताल के लिए रवाना किया गया था, जो कि आज अपनी आंखों का सफल ऑपरेशन करा कर वापस लौटे हैं। जब यह बुजुर्ग और महिलाएं अपना ऑपरेशन करा कर ढिल्लो हाउस पर वापस लौटे तो उन्होंने ट्रस्ट के संयोजक मटरू तेरा धन्यवाद के नारे लगाए और उनको अपना आशीर्वाद दिया। ढिल्लो हाउस पर उनके लिए गरम-गरम हलवे व चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया था।
इस मौके पर आप पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, किसान सेल के अध्यक्ष सुनील यादव, एससी सैल के जिला अध्यक्ष शशिकांत सिहार, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला सचिव जीतू कपिल, गोकुल दायमा, अनिल जांगड़ा, अनिल यादव, अंशु मित्रपुरा, हिमांशु पुरानी मंडी, अशोक स्वामी, नवरत्न शर्मा व आप पार्टी के अनेक साथी मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर रविंद्र मटरू ने कहा कि 76 बुजुर्ग और महिलाओं का ऑपरेशन उनके पिता के नाम से बने ट्रस्ट की ओर से पूरी तरह निशुल्क कराया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 7 अगस्त को ट्रस्ट की ओर से तीसरा निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर नेताजी सुभाष स्टेडियम के सामने सैनी आश्रम, नारनौल में लगाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी आंखों की जांच के लिए इस शिविर में सादर आमंत्रित हैं। एडवोकेट स्वर्गीय चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट की ओर से उनकी आंखों की जांच पूरी तरह निशुल्क होगी और यदि आवश्यकता हुई तो उनकी आंखों का ऑपरेशन गुरुग्राम के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में निशुल्क कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो लोगों की सेवा के लिए हमेशा हाजिर है। उनके द्वार ग़रीबों तथा जरुरतमंद लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। जनहित के लिए जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वे उसे पूरी तरह निभाने का विश्वास दिलाते हैं।

Subscribe to my channel