ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News झूझनू में माइनिंग व्यापारी पर हमला कर भागे हिसार के तीन युवक गिरफ्तार।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा

हिसार राजस्थान के झुंझुनूं जिले में माइनिंग व्यापारी पर हमला कर तीन युवकों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झूझनू एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सभी बदमाश हरियाणा में फरारी काट रहे थे। तीनों अदालत अपराधी हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार बार अपना ठिकाना बदल रहे थे गौरतलब है कि आरोपियों ने बीस जुलाई को झूझनू जिले के इणडाली रोड पर माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावडिया पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसको गम्भीर हालत में जयपुर रेफर करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने अब तक छ लोगों को गिरफतार कर चुकी हैं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टीम की और से आजाद नगर हिसार निवासी अंजय बिश्नोई, राजीव बिश्नोई व मुकलान निवासी संदीप जाट को गिरफतार किया है। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी हरियाणा में छिप गए थे। पुलिस से बचने के लिए एक दूसरे से डोंगल की मदद से संपर्क कर रहे थे। हरियाणा में भी बार बार ठिकाना बदल रहे थे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें हरियाणा में लगी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगना अजय बिश्नोई व राजीव बिश्नोई हरियाणा के रोहतक में छिपे हुए हैं

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button