Haryana News दिनदहाड़े वारदात,युवक को आफिस से बुलाया, जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर लें गए आरोपी, सूचना मिलते ही दौडीपुलिस।
अर्बन एस्टेट से फाइनेंस कर्मी का अपहरण पुलिस ने डेढ़ घंटे तक पीछा कर छुड़वाया, पांच गिरफतार।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार अर्बन एस्टेट टू की कामशियल मार्केट से दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी को गाड़ी सवार पांच लोग अगवा कर लें गए। व्यक्ति की पहचान रावलवास खुर्द निवासी संजय के रूप में हुई हालांकि पुलिस ने डेढ़ घंटे में आरोपियों से संजय को सकुशल छुड़ा लिया। मामले की शिकायत संजय के भाई विनोद ने पुलिस को दी है। पुलिस की गाड़ी आरोपियों का पीछे करके हुए फतेहाबाद जिले में पहुंची तो बड़ोपल के पास आरोपी संजय को छोड़ कर भाग गए। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करने शुरू किया और पांचों को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी एएसआई सिकन्दर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अर्बन एस्टेट टू हिसार से एक फाइनेंस कर्मी का चार पांच युवक अपहरण करके उसे गाड़ी में डाल कर लें गए शुरू आती जांच में सामनेआया की युवक एच बी डी फाइनेंस पर काम करके है। वारदात अर्बन एस्टेट टू की कामशियल एरिया सैनी स्वीट्स के पास करीब 11 बजे की है। आरोपियों ने संजय के पास फोन करके उसे एचडीबी फाइनेंस आफिस से नीचे बुला लिया। संजय जैसे ही नीचे उतरकर आया तो पांच लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर उसका अपहरण कर लें गए। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई मगर गाड़ी निकल गई थी। पुलिस टीम पीछा करती रही गांव बरोपल के पास अपहरणकर्ता उसे छोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने संजय को सकुशल बरामद कर लिया !

Subscribe to my channel