ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा
Haryana News वीरा केंद्र ने स्थापना दिवस का उत्सव गौ शाला में मनाया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा ने गौ माता को हरा चारा खिलाया। क्लब सचिव रेखा पी. डोसी चोपड़ा ने बताया। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स का 48 वाँ स्थापना दिवस को हर दिन उत्सव के रूप में वीरा सदस्य मना रही है वीरा केंद्र बालोतरा की सभी सदस्य के दिल में सेवा कार्य के प्रति बहुत ही उत्साह और उमंग है। स्थापना दिवस के पूनम के दिन गौ शाला में विराओ द्वारा गौ माता को हरा चारा खिलाकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष चंद्रा बालड, डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा,सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा यशोदा बालड़, , डिम्पल श्रीश्रीमाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Subscribe to my channel