Haryana News भिवाड़ी में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 वार्ड नंबर 29 और 30 में जलभराव से बुरा हाल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
राजस्थान के भिवाड़ी मे हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 वार्ड नंबर 29 और 30 जलभराव से l बुरा हाल हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 वार्ड नंबर 29 और 30 की महिलाएं एकत्रित होकर नगर परिषद कार्यालय पर अपनी समस्याएं लेकर पहुंची और अधिकारी से बात कर समस्या बताई हमारे घरों में नाली का पानी भरा हुआ है चारों तरफ गंदगी फैली हुई है सीवरेज लाइन चोक हो चुकी है बच्चों को स्कूल जाने में समस्या हो रही है वह बगैर जूते ही स्कूल जा रहे कई बार तो आने जाने वाले व्यक्ति फिसल कर गिर जाते है आने जाने का रास्ता बिल्कुल ही बंद हो चुका है अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम नगर परिषद के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर उपस्थित रहे विकास,समता, मगला, संतोष, अरुणा, कमला, पूजा, पारुल दीपिका केसर सत्यनारायण वंशिका नासिर आलम शिव विशाल हरकेश दीपक चारुल पवन बालकिशन योगेश महेश पूर्ण विजय शर्मा !




Subscribe to my channel