ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जी व रमेश कौशिक जी माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से संसद भवन में मिले और संसदीय क्षेत्र के लिए निम्नलिखित मांगे रखी माननीय मंत्री जी ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया !

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण 

लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जी व रमेश कौशिक जी माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से संसद भवन में मिले और संसदीय क्षेत्र के लिए निम्नलिखित मांगे रखी माननीय मंत्री जी ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया !
1. गाडी संख्या 04090 हिसार नई इंटरसिटी का ठहराव सदर बाजार दिल्ली में करने बारे।
2. रेलगाडी नंबर 20473/20474 (दिल्ली रोहिल्ला से उदयपुर) चेतक एक्सप्रेस का अटेली में ठहराव किया जाए।
3. रेलगाडी नंबर 09605/09606 का नारनौल/अटेली तक विस्तार किया जाए। यह ट्रेन अभी अमजर से जयपुर तक चलती है।
4. जोधपुर से हिसार नई रेलसेवा वाया नारनौल-अटेली-रेवाडी-दादरी-भिवानी का संचालन किया जाए।
5. 22471/72 एकता एक्स्प्रेस का कनीना स्टेशन पर ठहराव कराया जाए।
6. महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर NWR रेलवे द्वारा 3 गाड़ियों (22481/82,22259/60 व 22323/24)के ठहराव दिए जाए।
7. बीकानेर इंटरसिटी ट्रेन नंबर 22471/72 का ठहराव सतनाली स्टेशन पर किया जाए।
8. ट्रेन संख्या 14915/16 अहमदाबाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 19415, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (ADI) से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन (SVDK) के ठहराव की दादरी (मुख्यालाय) पर ठहराव की मांग की।
इस सभी मांगो को माननीय रेल मंत्री जी ने जल्द पूरा करने का आश्वासन।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button