Haryana News वीरा केंद्र बालोतरा द्वारा नोटबुक्स वितरण बाड़मेर राजस्थान 31जूलाई

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 17, कच्ची बस्ती विद्यालय में नॉटबूक्स वितरण किया गया। वीरा केंद्र सचिव रेखा पी. डोसी चोपड़ा ने बताया 48 वाँ स्थापना दिवस के उपलक्ष में शा.पुखराज परसमल गोलेच्छा परिवार के आर्थिक सहयोग से बच्चो को नोट बुक, वीरा केंद्र अध्यक्ष चंदा बालड द्वारा मिठाई पेंसिल,रबड़, चॉकलेट व बिस्किट वितरण किया गया। न्यू वीरा सदस्य रेणु चौधरी जो वार्ड नं 17 स्कूल की टीचर है, उनके प्रयास से कच्ची बस्ती में स्कूल चल रही है, स्कूल के बच्चो के माता पिता को समझकर प्रेरित करती है स्कूल भेजने के लिए रेणु चौधरी के प्रयास से 30 बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए स्कूल आने लगे हैं। स्कूल प्रांगण में अध्यक्ष चंदा बालड व सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा का तिलक माला द्वारा स्वागत किया गया प्रधानाचार्य रेणुजी ने महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा का आभार भी प्रकट किया इस कार्यक्रम में वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड, सचिव रेखा पी. डोसी चोपड़ा व स्कूल प्रधानाचार्य रेणु चौधरी सहित विद्यालय परिवार व क्लब सदस्य उपस्थित थे।




Subscribe to my channel