Haryana News एडवांस योगा ग्रुप (रजि)नारनौल द्वारा आज 30/7/23 वार रविवार को वार्षिक उत्सव एवं योग दिवस समारोह नेताजी सुभाष चंद्र पार्क नारनोल में मनाया गया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
जिस के मुख्य अतिथि माननीय ओम प्रकाश यादव जी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (हरियाणा सरकार)रहे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय दयाराम यादव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी माननीया भारती सैनी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा नारनौल, माननीय अजीत प्रकाश जैन अजीत ज्वेलर्स नारनौल, माननीय राज कुमार जी एडवोकेट राता वाले अध्यक्ष भारत विकास परिषद नारनौल, माननीय हितेंद्र शर्मा चेयरमैन हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहल्ला चौधरियन नारनौल, माननीय डॉक्टर आर के जांगड़ा विश्वकर्मा स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार रहे कार्यक्रम को मुख्य अतिथि माननीय ओम प्रकाश जी यादव ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद एडवांस योगा ग्रुप के अध्यक्ष योग गुरु श्री बजरंग जांगिड़ ने प्राणायाम और ध्यान से कार्यक्रम की शुरुआत की और पूरे पार्क को योगमय बना दिया नूनी सलु नी एडवांस योगा टीम के बच्चों ने संगीत की धुन पर कठिन आसनों से सबका दिल जीत लिया मंत्री जी ने स्पेशल एडवांस योगा ग्रुप को उनके कार्यों से प्रसन्न होकर एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की कार्यक्रम में शहर की सारी सामाजिक संस्थाएं और लोगों को जो अपने अपने हिसाब से सामाजिक कार्य कर रहे है उनको एडवांस योगा ग्रुप की तरफ से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बंसी सिंह टीम और राधा कृष्णा टीम का पूरा योगदान रहा पंडाल खचाखच भरा रहा कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान से समापन किया गया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके सचिव देवेंद्र कुमार, पवन यादव, देशराज, महेंद्र कुमार, सुभाष कश्यप, जितेंद्र भारद्वाज, दुलीचंद शर्मा, हुकम जैन, हितेश संघी,योगेश, किशन,राजेश, महावीर अग्रवाल, सुरजअग्रवाल (महाराजा अग्रसेन क्लब) गंगाराम डॉक्टर भूपेंद्र कुमारविभाग,प्रेमकुमार,पवन,सतनारायण, भूपेश,आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे,




Subscribe to my channel