छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच एवं दबंगो ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। जिसके विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर SDM एवं थाने में ज्ञापन सौंप

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। ग्रामीणों द्वारा पखवाड़े भर पूर्व सौंपे गए ज्ञापन के बाद भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नही होने से लोग काफी हताश हैं।

दरअसल, पूरा मामला शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट के तराई ग्राम पंचायत जजगा का हैं। जहाँ पद का दुरुपयोग करते हुए गांव के सरपंच रामशंकर आ नंदलाल उराँव उम्र 40 वर्ष उपसरपंच चंद्रबली यादव आ बद्दु अहीर उम्र 35 वर्ष पंच पति सुमन गिरी आ नानभईया उम्र 36 वर्ष समेत अमृत एवं मुनेश्वर जैसे दबंगो ने कठरापारा स्थित पांच दशक पुरानी चारागाह की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया।उक्त भूमि छोटे झाड़ के जंगल मद की भूमि हैं। जिसका उपयोग पिछले पांच दशकों से गांव के लोग चारागाह के रूप में उपयोग करते चले आ रहे हैं। जिसे कूटरचित दस्तावेजों के जरिये राजस्व विभाग की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच समेत गांव के दबंगो ने अपने नाम करा लिया हैं। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर एसडीएम एवं थाने में ज्ञापन सौंप अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। ताकि शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए चारागाह के रूप में उपयोग किया जा सके। इस संबंध में गया यादव शिवदास, विजय किंडो, अवधेश किंडो, मुकेश, रामकुमार, बालेश्वर ने बताया कि, छोटे झाड़ जंगल मद की करीब 50 एकड़ शासकीय भूमि हैं। जिसका चारागाह के रूप में उपयोग करते हुए पांच दशक पूर्व से हमारे बाप दादा वहाँ मवेशी चराते आ र�

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button