उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News ए वी इंटरनेशनल स्कूल नौतनवा के बच्चों ने प्रकृति संरक्षण दिवस उत्साह के साथ के साथ मनाया गया।

 रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश

महराजगंज इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अंजली त्रिपाठी ने बच्चों को प्राकृति के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया और समझाया। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया गया कि प्रकृति के बचाव के लिए हमें क्या करना चाहिए उन्होंने बच्चों से कहा गया कि पौधे लगाकर बचाया जा सकता है विद्यालय के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ बच्चों ने प्लांटेशन किया गया और अपने टीम के साथ प्रकृति बचाओ की शपथ दिलाया गया। डायरेक्टर अंजली त्रिपाठी ने बच्चों से कहा गया कि मेरी धरा मेथी धरोहर है और हम सबको इसकी रक्षा करनी चाहिए । बच्चों में हिबा ‌ नव्या अलिषा युवराज जोया आदि थे । टीचर्स में प्रतिभा चंदा सोनाली शोभना नौशाबा राजी ज्योती आदि थे नौतनवा महराजगंज यूपी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button