Gujarat News भारी बारिश के कारण नवसारी में 150 से ज्यादा सड़कें बंद, देखें मेघ तांडव का खौफनाक मंजर
रिपोर्टर चिराग पी. भट्ट नवसारी गुजरात
नवसारी में पिछले 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई है, जिससे भारी तबाही हुई है. जिले में नदियों के जलस्तर में 10 फीट की बढ़ोतरी देखी गयी है. नवसारी अब चमगादड़ में तब्दील हो गया है, तबाही का मंजर सामने आ गया है.
नवसारी : पिछले 24 घंटों में मेघराजा तूफान पूरे जिले में फैल गया है. मेघराजा ने तूफानी बल्लेबाजी से शुरुआत की, जिससे चोमेर पर पानी फिर गया. नवसारी में एपीएमसी मार्केट के पीछे का इलाका और विरावल ब्रिज समेत इलाका पानी में डूब गया. पूरी नवसारी चमगादड़ में तब्दील हो गई. नदी के पास का इलाका बाढ़ग्रस्त है. इस बाढ़ के हवाई वीडियो सामने आए हैं. नवसारी में पिछले 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाके पानी में डूब जाने से यातायात भी ठप हो गया है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि भारी बारिश के कारण जिले की पूर्णा, कावेरी और अंबिका नदियां उफान पर हैं. अंबिका नदी का जलस्तर महज दो घंटे में 10 फीट बढ़कर 25.50 फीट हो गया. पूर्णा नदी का जलस्तर 21.50 फीट तक पहुंच गया. कावेरी नदी का जलस्तर 13 फीट तक पहुंच गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़ा खतरा है.