Haryana News सिद्ध शक्तिपीठ मांँ अन्नपूर्णा नगरकोट धाम श्रावण मास महानवमी के दिन लगा भंडारा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
श्रावण मास महानवमी के पावन अवसर पर शिव पूजन कर वार वीरवार 27 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ हुआ इस अवसर पर सर्वप्रथम धाम से जुड़े भक्तों को शक्ति स्वरूपा परम श्रद्धेय गुरु मांँ के सानिध्य में कन्या पूजन किया गया तदोपरांत गुरुचरण पूजन धाम से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा शक्ति स्वरूपा परम श्रद्धेय गुरु माँ का आशीर्वाद ले माता अन्नपूर्णा के दरबार में झंडा नारियल चुनरी तु चढ़ाकर अपनी हाजिरी लगाई इस अवसर पर धाम पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध देसी घी के भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा नारनौल के मशहूर कलाकार पारस और उसकी टीम के द्वारा माता अन्नपूर्णा का किया गया गुणगान धाम के पुजारी निलेश कुमार सेन ने बताया प्रत्येक माह चांदन नवमी के दिन धाम पर भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया से होता है। इस अवसर पर हरियाणा दिल्ली राजस्थान पंजाब वह अन्य स्थानों से भक्त धाम पर पहुंचकर महोत्सव मैं हिस्सा लेते हैं और शक्ति स्वरूपा परम श्रद्धेय गुरु मांँ जो बाल्यावस्था से माता अन्नपूर्णा की भक्ति में लीन है।




Subscribe to my channel