Madhya Pradesh News परिहार गर्जना की वर्षगांठ एवं संपादक का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
छतरपुर दैनिक परिहार गर्जना समाचार पत्र की 12वीं वर्षगांठ एवं संपादक रामबाबू सिंह परिहार का 49वां जन्मदिवस ऑडिटोरियम हाल छतरपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में पधारे पत्रकारो, राजनेतओं, समाजसेवियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री परिहार को जन्मदिवस की शुभकामनायें देते हुये समाचार पत्र के निरंतर प्रकाशन पर खुशी जताई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का समाचार पत्र परिवार की ओर से प्रबंध संपादक विक्रम सिंह परिहार एवं सह संपादक अजय सिंह परिहार ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया।अपने उदबोधन में समाचार पत्र के संपादक रामबाबू सिंह परिहार ने कहा कि जनता एवं प्रशासन के बीच आदान-प्रदान का समाचार पत्र सशक्त माध्यम है हालांकि मैंने पंचायत चुनाव से राजनीति में प्रवेश किया था लेकिन वहां मैंने स्वयं को फिट नहीं पाया अत: जनता को उनके अधिकारों से अवगत कराने एवं उन्हें उनका अधिकार दिलाने के मकसद से समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया था। मुझे खुशी है कि आप सभी के सहयोग से यह समाचार पत्र निरंतर प्रकाशित हो रहा है तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि आप सभी का सहयोग एवं स्नेह मुझे आगे भी मिलता रहेगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।कार्यक्रम में पधारे बड़ामलहरा क्षेत्र के विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदुम्न सिंह लोधी ने समाचार पत्र के संपादक को जन्मदिवस की बधाई देते हुये कहा कि आज मुझे समाचार पत्र की 12वीं वर्षगांठ में शामिल होने का सौभाग्य मिला जिसके लिये मैं परिहार गर्जना परिवार को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह समाचार पत्र निष्पक्ष समाचारों के लिये जाना जाता है जो खुशी की बात है।पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि पत्र के संपादक रामबाबू सिंह परिहार की विशेषता यह है कि वह समाचार पत्र में भले ही किसी के खिलाफ समाचार डाल दें लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे किसी से न तो बुराई मानते हैं बल्कि संबंधित व्यक्ति अगर मिल जाये तो उसका बराबर सम्मान करते हैं। ऐसे व्यक्तित्व के धनी श्री परिहार को जन्मदिवस की शुभकामनायें। भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने श्री परिहार को बधाई देते हुये कहा कि परिहार गर्जना समाचार पत्र ऐसा समाचार पत्र है जो खबरों से कभी समझौता नहीं करता। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि छतरपुर से रोज अखबार निकलते हैं और बंद हो जाते हैं लेकिन परिहार गर्जना समाचार पत्र बिना किसी विज्ञापन एवं सरकारी मदद के निरंतर 11 वर्षों से प्रकाशित हो रहा है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्री सिंह ने पत्र के संपादक रामबाबू सिंह परिहार की तारीफ करते हुये कहा कि श्री परिहार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके छोड़ते हैं चाहे उनके सामने कैसी भी मुसीबत क्यों न आ जाये। मैंने यह देखा है कि श्री परिहार के सामने ऐसे-ऐसे संकट आये कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो वह टूट जाता लेकिन उन्होंने न केवल संकटों का सामना किया अपितु अपनी विशेष पहचान को भी बनाये रखा।पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने भी श्री परिहार को जन्मदिवस की बधाई देते हुये कहा कि परिहार गर्जना समाचार पत्र ऐसा समाचार पत्र है जिसका प्रचार-प्रसार गावों तक है।
गांव के लोगों की समस्याओं को उठाने वाला एक प्रमुख समाचार पत्र माना जा रहा है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। परिहार गर्जना ने बनाई मेरी पहचान समाजसेवी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री के पति हरिओम अग्निहोत्री डिकौली ने कहा कि छतरपुर से भोपाल तक मेरी पहचान बनाने में इस समाचार पत्र की बड़ी भूमिका है जिसके लिये मैं समाचार पत्र के संपादक श्री रामबाबू सिंह परिहार को बधाई देता हूं साथ ही यह समाचार पत्र इसी तरह दीन दुखियों की आवाज उठाता रहे यह अपेक्षा करता हूं।कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये श्री परिहार को बधाई दी। डॉ.ऋषि द्विवेदी एवं रक्तवीर सेवा दल का हुआ सम्मान इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने युवा चिकित्सक डॉ.ऋषि द्विवेदी एवं रक्तवीर सेवा दल के सदस्यों का परिहार गर्जना समाचार पत्र की ओर से सम्मान किया गया। नेताओं ने गाना गाकर दी बधाई इस कार्यक्रम में पधारे नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह लोधी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया ने गाने की प्रस्तुति कर श्री परिहार को जन्मदिवस की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार शिवेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कांगे्रस के दिग्गज नेता शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह बॉबीराजा, अशोक दुबे, अरविन्द सिंह बुंदेला, गब्बर सिंह, मोनू यादव, सुरेन्द्र सिंह परिहार चौका, लकी सिंह, संपादक हरि अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, श्याम अग्रवाल सहित भारी संख्या में पत्रकार, राजनेता, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे। आतिशबाजी हुई, केक काटा गया दैनिक परिहार गर्जना की वर्षगांठ एवं संपादक श्री रामबाबू सिंह परिहार के जन्मदिवस पर सभी अतिथियों की मौजूदगी में केक काटा गया तथा जमकर आतिशबाजी हुई तथा बैंडबाजों की धुन से पूरा माहौल खुशमय नजर आ रहा था।