ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News आज नगर टोंकखुर्द मे इस्लामीक मोहरम के त्योहार का पचम जुलुस ढोल ताशा बैंड बाजा एवं डीजे से निकाला गया

रिपोर्टर बालकृष्ण बडेरा देवास मध्य प्रदेश

आज नगर टोंक खुर्द मे ढोल ताशा बैंड बाजा एवं डीजे के साथ मोहर्रम का पंचम का जुलूस निकाला गया इंदगाह मस्जिद से प्रारम्भ होते हुवे पटेल मोहल्ला से गुजरते हुवे दरगाह चोराहे पर नगर परिषद उपाध्यक्ष आरिफ पटेल ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया वहा से आगे बडते हुवे भगत सिह चौराहा पर काग्रेस एव जनपद पंचायत अध्यक्ष पोपसिह सिह जिरवाय, ब्लाक कांग्रेस टोकखुर्द अध्यक्ष राजेश पांदा नगर,कांग्रेस अध्यक्ष नितेश धाकड जाने माने नगर के नागरिकगणो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आगे बडते हुवे कन्या शाला के पास कुरैशी परीवार दुवारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आगे बडते हुवे पटेल परीवार की ओर से इरफान पटेल,फारुक पटेल, आजाद पटेल एंव पटेल परीवार दुवारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आगे बडते हुए शक्ती माता चौराहा से होते तेहसिल चोराहा पर शाह परीवार की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आगे चलकर रावला चोक मे मंन्सुरी समाज के छोटे छोटे बच्चो के दुवारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आगे बडते हुवे फ्रिगंज चौराहा पर सभी वरिष्ठ लोगो के दुवारा पंचम को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आगे बडते हुवे बालाखेडा रोड पर नाका वाले बाबा के यहा समाम्पन हुवा इसी पंचम के उपलक्ष्य मे नगर के वरिष्ठगण नगर परिषद के सि.एम.ओ. साहब विनोद साहु को साफा बंद कर सम्मान किया मंन्सुरी समाज के जिला उपाध्यक्ष नियामत मंन्सुरी एंव काग्रेस ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता नासीर पटेल एंव बाबु मंन्सुरी,एजाज शेख,मांगीलाल रैकवार,नगर परिषद पार्षद सुनील मालवीय,नगर परिषद पुर्व पार्षद अनवर पटेल,शेखर पटेल,यहा उपस्थित रहे जिसमे पत्रकारो का सम्मान म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ तेहसिल ईकाई टोकखुर्द के अध्यक्ष इस्लाम पटेल का मंन्सुरी समाज के जिला उपाध्यक्ष नियामत मंन्सुरी जी साफा बाध कर स्वागत किया एंव पत्रकार बालकृष्ण बडेरा का स्वागत पत्रकार वकार सिद्दीक ने साफा बाध कर किय एंव पत्रकार इकबाल पटेल का पुर्व पार्षद अनवर पटेल ने साफा बाध कर स्वागत किया इस उपलक्ष्य में मौजूद रहे बाबु हुसेेन मंन्सुरी एंव जाफर पटेल, हेदर पटेल,आमीन शाह,उमर पटेल,आसिफ पटेल, सादाब शाह,राजा पटेल, आजाबली पटेल, फारुक पटेल, पप्पू मिर्ची इनका रहा सहयोग भारतीय राष्ट्रीय कमेटी के दुवारा आभार प्रकट किया !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button