Madhya Pradesh News विकास पर्व कार्यक्रम मनाया गया तहसील गौरिहार के किशुनपुर पंचायत में विकास पर्व कार्यक्रम मनाया गया

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश
जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति जी रहे और क्षेत्र के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सामिल हुए विधायक राजेश प्रजापति ने किशुनपुर पंचायत में बनी 3 सीसी रोड क फीता काटकर लोकार्पण किया और 1 खेत तालाब का भूमिपूजन किया गया विकास पर्व कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव रामप्रशाद विश्वकर्मा उप सरपंच सकिर खान उर्फ सकिरवा हल्का पटवारी सोनू विश्वकर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे इसके बाद विधायक राजेश प्रजापति ने प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी कि जो योजनाएं चल रही है उनको जनता से अवगत कराया जो विकास क्षेत्र में बीजेपी कि सरकार ने किया है उन्होंने अवगत कराया ग्रामीणों ने किशुनपुर में हाई स्कूल, स्कूल में बौनडरी, सामुदायक भवन, उचित मुल्य कि दुकान बनाने संबंधित आवेदन दिया और आल्हामदेवी मार्ग पर रोड बनाने कि मांग कि गांव वालों ने गायो का मुद्दा उठाया विधायक राजेश प्रजापति ने अश्वन दिया कि हमारी सरकार इस संबंध में योजना चलाई जा रही जिसमें एक गाय पालने वाले को प्रति माह 900 रुपए दिए जाएंगे !