ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

Rajasthan News ग्राम पंचायत लाखनपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर पेड़ लगाए

रिपोर्टर सूरज मल वैष्णव सवाई माधोपुर राजस्थान

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर जिले के उपखण्ड बोंली के ग्राम पंचायत लाखनपुर में ग्राम पंचायत द्वारा छाया व फलदार पेड़ लगाए गए।ग्राम पंचायत सरपंच सियाराम मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगभग पांच सौ पेड़ लगाए गए। पेड़ ग्राम पंचायत परिसर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनपुर परिसर, राजकीय संस्कृत विद्यालय खोहरी,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा में छाया व फलदार पेड लगाए गए जिसमे जामुन ,करुजा, वील, नीबू ,आदि के पेड़ लगाए गए।सरपंच मीना ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व भी ग्राम पंचायत लाखनपुर कार्यालय परिसर में ही करीब पांच सौ पेड़ लगाए गए थे जो बिल्कुल लग चुके है और ग्राम पंचायत कार्यालय का परिसर बिल्कुल हराभरा बना हुआ है।और उनमें बीच बीच मे ओर नवीन पेड़ लगा दिए गए है।पेड़ ग्राम लगाते समय शंकर लाल मीणा,बीरबल माली, कृषि पर्यवेक्षक रामधन मीणा ,रामलाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button