Haryana News मैं आजाद हूं मैं आजाद ही रहूंगा” के प्रणेता महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिवस मनाया गया !
चंद्रशेखर आजाद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत : रविंद्र सिंह आजाद के जन्मदिवस पर लोगों को भेंट किए पौधे

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल : “मै आजाद ही रहूंगा” के प्रणेता महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक आजाद चौक में युवा संगठन के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह मटरू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक विजय जिंदल ने की। आजाद चौक युवा संगठन के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों एवं न्यू टाइगर क्लब, गौ रक्षक सेवादल द्वारा संयुक्त रुप से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया| संगठन ने चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर पौधे लोगों को भेंट कर उनकी रखरखाव की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी थे| चंद्रशेखर आजाद ने आखिरी समय में अपना नारा “आजाद हूँ आजाद ही रहेंगे” अथार्थ न पकड़े जाएंगे न ही ब्रिटिश सरकार उन्हें फांसी दें सकेगी को याद किया| इस तरह उन्होंने पिस्तौल की आखरी गोली खुद को मार ली और मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी| उनके देशभक्ति के संदेश युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे | कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय जिंदल ने कहा आज देश के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन है। यह एक ऐसे युवा क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपनी जान दे दी। उन्होंने ठान लिया था कि वे कभी भी अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे और अंग्रेजों की गुलामी की हुकूमत से खुद को आखिरी सांस तक आजाद रखा। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपनी जिंदगी को देश के नाम कर दिया था। संगठन के प्रधान लोकेश शर्मा ने कहा हम आजाद भारत में जी रहे हैं,वह कई देश भक्तों की देशभक्ति और त्याग की बेदी से सजी हुई है| इन्हीं देशभक्तो में चंद्रशेखर आजाद थे| आजाद चौक परिसर में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया ! कार्यक्रम मे सफल मंच संचालन कोषाध्यक्ष मुकेश जैन नें किया| इस अवसर पर उपप्रधान मोहित जिंदल, महासचिव भगत सिंह सैनी, अशोक सैनी, हर्ष सैनी, प्रिंस अरोड़ा, बाल किशन सैनी, हेमंत आहूजा, राजकुमार चौधरी, मुकेश वालिया, जीतू कपिल, पारस चौधरी व कार्यकारिणी के सदस्य और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण विशेष रुप से उपस्थित थे|