उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News मृत्युंजय महादेव मंदिर परिसर डॉ श्रीराम लायक सिंह की बगिया जरैली कोठी सुदामापुरी में एक मास के लिए श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का भव्य आयोजन किया गया।

रिपोर्टर अरुण कुमार धुरिया बांदा उत्तर प्रदेश  

बांदा :  जहां आज  जिसमें कथावाचक परम विद्वान डॉ श्री राम नेवाज पांडेय जी महाराज कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं। आज कथा के छठवें दिवस में कथा के मध्य देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध मृदंगाचार्य पंडित अवधेश द्विवेदी के पौत्र अनमोल द्विवेदी ने चार ताल में शिव वंदना, पावस वर्णन, व अन्य पारंपरिक बंदिशे मृदंग पर सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। हरमोनियम पर संगति पं. अवधेश द्विवेदी ने दी। तत्पश्चात मुंशी हरी राम सिंह, पं. भगवती मिश्रा, व कुमारी आकांक्षा ने सुंदर गीत भजनों की प्रस्तुति दी। तबले पर अनमोल द्विवेदी ने संगत की कार्यक्रम के संयोजक व यजमान श्री राम कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि भागवत कथा कार्यक्रम पूरे 1 महीने चलेगा आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button