ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनहरियाणा
Haryana News जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि ये हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ेगी l

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
23 जुलाई यानी कल रविवार को सुबह 11:00 बजे विशाल हरि चुनरी चौपाल का आयोजन नांगल चौधरी में 152-डी के समीप सावित्री गुर्जर के फार्म हाउस पर किया जाएगा l जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि ये हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ेगी l कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बाढड़ा विधायक श्रीमती नैना चौटाला जी शिरकत करेंगी l यह हरी चुनरी चौपाल दक्षिण हरियाणा की राजनीति में नया मार्ग प्रशस्त करेगी व नया इतिहास लिखेगी l इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सभी जिला पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह व जोश है l मिशन 2024 दुष्यंत l