Himachal Pradesh News तेजधार हथियार से हमले के मामले में संगड़ाह पुलिस ने दर्ज की FIR
डॉक्टर ने जगह-जगह घाव देख पुलिस को बुलाया
रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमोर हिमाचल प्रदेश
संगड़ाह : उपमंडल संगड़ाह की सांगना पंचायत के भल्टा गांव में दो लोगों में हुई मारपीट व तेजधार हथियार दरांट से हमले को लेकर पुलिस स्टेशन संगड़ाह में FIR दर्ज की गई। झगड़े में भल्टा निवासी विक्रम सिंह के घायल होने पर गुरुवार सांय परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत इलाज के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां मौजूद मेडिकल अधिकारी अथवा डॉक्टर ने उसके शरीर, बाजू व अन्य हिस्सों में गहरे घाव देखकर शक के आधार पर इसकी सूचना पुलिस थाना संगड़ाह को दी। पुलिस टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायल विक्रम सिंह से पूरी जानकारी हासिल की और MLC के बाद घायल विक्रम सिंह के बयान कलमबद्ध किए। ब्यान मे विक्रम ने कहा कि, यह अपने छोटे भाई पिंकू के साथ केलवाड नाला में घर बनाने के लिए चिनाई के पत्थर निकाल रहा था उसी दौरान इसी गांव का सुरेश पुत्र मोहीराम व प्रकाश वहां पर आये और लेकर उनके साथ बहस बाजी व गाली-गलौज करने लगे। इसके साथ ही सुरेश ने उस पर दरांट से वार कर दिया जिससे वह घायल हुआ। विक्रम के भाई पिंकू व प्रकाश ने बीच-बचाव कर सुरेश के हाथ से दरांट को छुड़ाया। इसके बाद भी सुरेश गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहा था। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, आरोपी सुरेश के खिलाफ IPC की धारा 324, 506 के मामला दर्ज किया गया है। चिकित्सा के बाद मामले की तहकीकात जारी है ।