Madhya Pradesh News गजेंद्र मोक्ष पाठ करने से संपूर्ण समस्याओं का निराकरण हो जाता है: सुभाष जी शर्मा

रिपोर्टर संदीप राठौड़ धार मध्य प्रदेश
डेहरी अधिकमास के अवसर पर डेहरी की पटेल कालोनी में चौधरी परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य गुरुदेव ज्योतिषाचार्य सुभाष जी शर्मा दत्तीगाव सरकार ने कहा मनुष्य अपनी मनोकामना अनुसार अलग-अलग पूजा पाठ व व्रत करते हैं जिसकी जो कामना हो उसके अनुरूप सम्बंधित देवी देवताओं का पूजन व व्रत करते है पर जीवन में संपूर्ण मनोकामना को पूर्ण करने के लिए घर में गजेंद्र मोक्ष पाठ अवश्य करें जो संपूर्ण सुख समृद्धि खुशाली का प्रतीक है साथ ही दुख तकलीफ कष्ट को नष्ट करता है गजेंद्र मोक्ष पाठ के संबंध में विस्तार से श्रोताओं को पूज्य गुरुदेव के द्वारा संबोधित किया गया । भागवत कथा में प्रतिदिन डेहरी नगर वह आसपास ग्राम बाकी,बाग,गंधवानी सहित अनेक ग्रामीण अंचल से अनेक श्रोतागण
आरहे हैं व संगीतमय में भागवत कथा का सेवन कर रहे हैं।