Uttar Pradesh News ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय ताइक्वांडो कैम्प का आयोजन हुआ।
जिसमें नगर में ताइक्वांडो के लिए सुप्रसिद्ध ब्लैक बेल्ट वि जेता राजुमार सर के द्वारा बच्चों को ताइक्वांडो की बेसिक्स सिखाई गईं

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
इस अवसर पर स्कूल मैनेजर श्रीमती अनीता सिंह जी ने कहा कि ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। बच्चे के मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ साथ उनका शारीरिक विकास भी बहुत आवश्यक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में खेलकूद,सेल्फ डिफेंस, योगा क्लासेज जैसी गतिविधियां होती रहती हैं। इसी श्रृंखला में स्कूल में 3 दिवसीय ताइक्वांडो कैम्प लगाया गया। ताइक्वांडो कोच राजकुमार सर ने कहा कि ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस आर्ट के साथ खेल भी है। यह साउथ कोरिया से आई आर्ट है। इसलिए इसमें कमांड्स कोरियन लैंग्वेज में दी जाती हैं। ताइक्वांडो हमें शारीरिक रूप से फिट और दुरुस्त बनाने के साथ मानसिक रूप से भी सक्रिय बनाता है। निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है। इस अवसर पर आयोजित कैंप में हर्ष प्रताप सिंह, रवि सक्सेना,कामिनी जादौन, बबिता सिंह, मनोज चौहान, पूजा ठाकुर, संगीता सिसौदिया, शिवानी शर्मा,वंदना दुबे, नीरज उपाध्याय, अपूर्व तोमर,प्रतिमा सिंह, खुशबू सिंह, सपना सिंह, आशी जादौन आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं व स्कूल बच्चों की उपस्थिति रही।