गुजरातदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
Gujarat News पठान फिल्म पर बोले एक्टर अली खान, मूवी का मजहब से नहीं मनोरंजन से है मतलब, जल्द गदर- 2 में आएंगे नजर

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
अभिनेता अली खान ने पठान फिल्म के विरोध पर कहा, फिल्म किसी मजहब की नहीं होती. यह सिर्फ एक मनोरंजन है. इसका लोगों को विरोध नहीं करना चाहिए. पठान अच्छी मूवी है. इससे देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने वाले अफसर और जवानों के दर्द को समझा जा सकता है.

फिल्मी दुनिया में 100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले सिने अभिनेता अली खान ने पठान फिल्म के विरोध पर कहा फिल्म किसी मजहब की नहीं होती. यह सिर्फ एक मनोरंजन है. इसका लोगों को विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा पठान अच्छी मूवी है. इससे देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने वाले अफसर और जवानों के दर्द को समझा जा सकता है.



Subscribe to my channel