ब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News धरोगडा मैं बादल फटने से दर्जनों लोगों की जमीने तबाह

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश

शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा में अचानक बादल फटने से दर्जनों लोगों की जमीने तबाह हो गई। यह घटना आज लगभग 12:00 बजे साफ मौसम के बावजूद देखने को मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक एक भयानक आवाज आई वह पानी का अंधाधुंध भाव देखने को मिला। प्रधान ग्राम पंचायत धरोगड़ा खमेश कश्यप से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें भी सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है।उन्होंने स्वयं भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। प्रधान ग्राम पंचायत धरोगड़ा का कहना है कि इसकी सूचना दूरभाष पर उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। प्रधान ग्राम पंचायत ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत राशि वितरित की जाए।स्थानीय निवासी सेवादास कश्यप, गुरुदास, ओमप्रकाश भंडारी,तारादेवी का कहना है कि हमने भी इस तरह का भयानक दृश्य पहली बार देखा है। क्षेत्र के भूतपूर्व बीडीसी सदस्य केवलराज वर्मा, उप प्रधान दिलीप वर्मा ने भी प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button