झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News सांसद ग्राम वासियों को कर रहीं हैं दिग्भ्रमित:– राम कुमार

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
धनबाद गया रेल खंड में रेलवे अपनी ज़मीन को दोनों छोर से बाउंड्री कर रही है इस चारदीवारी में कई सड़क बंद हो जा रहें हैं तो कई घरों के निकलने की रास्ता ही बंद हो जा रही है। गडगी ग्राम वासी रेलवे से सड़क की मांग के लिए एक दिवसिय आंदोलन कर रहे थे। बैठक रेलवे संघर्ष समिती के बैनर तले हों रहीं थी। रेलवे संघर्ष समिती के बैनर तले गडगी ग्राम वासी जब आंदोलन में बैठे हुए आंदोलन कर रहे थे तभी अन्नापूर्णा देवी स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जी की आगमन हुई और वे रेल्वे संघर्ष समिती के बैनर को हटवा देते हैं। उसके बाद वे वहां तब कुर्सी ग्रहण करती हैं।
इसके बाद वे आश्वासन में कहती हैं कि हम कोशिश करेंगे।। वे आम जनों के आंखों में धूल नहीं बल्कि लाल मिर्च पाउडर लगाने की काम कर रही है।