गुजरातब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News पिता से 15 लाख रु ऐंठने के लिए किशोर पुत्र ने खुद के अपहरण का नाटक रचा

रिपोर्टर पटेल कैलाश अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद लड़के के अपहरण का ड्रामा सोना-चांदी के व्यापारी पिता से 15 लाख रु ऐंठने के लिए अहमदाबाद में रह रहे उसके किशोर पुत्र ने खुद के अपहरण का नाटक रचा। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रचा। पिता को तीनों युवकों ने एक वीडियो भेजकर किशोर के अपहरण की बात कही और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी।