ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
Rajasthan News काल सर्प दोष हेतु करवायी थी शिव परिवार कि स्थापना।

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्थान
साथ ही इस मंदिर के पास सुदूर पुरा निवासी व हाल निवासी दिल्ली के सत्य नारायण शर्मा ने सपरिवार अपनी पुत्री सपना शर्मा के लिए काल सर्प दोष व मांगलिक दोष निवारण हेतु नीमकाथाना के पं. जगदीश प्रसाद शास्त्री के आचार्यत्व मे 13 पंडितो से 11 दिनों तक अनुष्ठान करवा कर इस शिव परिवार की स्थापना करवाई थी आज भी मान्यता है की यहां पूजा अर्चना करने से उपरोक्त दोषों की शांति निश्चित रूप से ही होती है साथ ही बाबा का आशीर्वाद बना रहता है।


Subscribe to my channel