अपराधनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

Delhi News एअर इंडिया पेशाब कांड में फैसला आज आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, पटियाला हाउस कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

रिपोर्टर शालिनी वर्मा नई दिल्ली 

एअर इंडिया पेशाब कांड पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर, फैसला सुरक्षित रख लिया था। आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दी जाएगी या नहीं, इस पर फैसला सुनाया जाएगा। आरोपी शंकर ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में एक महिला पर पेशाब कर दिया था। शंकर मिश्रा 11 जनवरी से पुलिस कस्टडी में है। एडिशनल सेशन जज हरज्योत सिंह भल्ला ने सोमवार को उनकी जमानत पर आदेश सुरक्षित रख लिया और कहा कि मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा।

कोर्ट ने कहा-पुलिस जिसे गवाह बनाकर लाई वही पलटा
कोर्ट में हुई दलीलें सुनने के बाद जस्टिस भल्ला ने कहा कि जांच एजेंसी ने जिस गवाह का नाम लिया है, वह उसके पक्ष में ही गवाही नहीं दे रही है। शिकायतकर्ता के बयान और इला बेनर्जी (गवाह) के बयान में विरोधाभास है। हालांकि, आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट से कहा कि शिकायतकर्ता ने घटना के बाद टिकट की भरपाई मांगी थी और आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की भी मांग की थी। हालांकि दिल्ली पुलिस के वकील ने शंकर मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया और उनकी जमानत याचिका का विरोध किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button