ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News एक वर्ष के पौधों का मनाया अनोखा जन्मोत्सव

रिपोर्टर जाहिद अजमेरी आर खरगोन मध्य प्रदेश

नगर के गवला रोड़ स्थित समर्पण गिरि (पितृ पर्वत) पर पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की वर्षगांठ स्वरूप उनका प्रथम जन्मोत्सव एवं तरूपुत्र मिलन समारोह का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया गया। इस तहसील स्तरीय आयोजन में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए। कार्यक्रम को गायत्री धाम सेंधवा के वरिष्ठ गायत्री साधक एवं गौ सेवक पंडित मेवालाल पाटीदार ने विशेष रूप से संपन्न कराया। उल्लेखनीय है कि इस पितृ पर्वत पर पिछले वर्ष हरियाली अमावस्या के मौके गायत्री परिवार ने आमजन के सहयोग से 2100 पौधों का सफल रोपण किया था। आज सभी पौधे भली भांति विकसित होकर हरियाली से आच्छादित हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक सचिन यादव, नवागत नगर पंचायत सीएमओ कमलेश गोले, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू सोनी, डॉ. शिरीष जायसवाल, भूतपूर्व विधायक आत्माराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तंवर, युवा समाजसेवी प्रकाश पाटीदार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को विधायक सचिन यादव, आत्माराम पटेल, राजेन्द्र सिंह यादव, राजेश तंवर, प्रकाश पाटीदार ने संबोधित किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के खरगोन जिला समन्वयक जोगीलाल मुजाल्दे, वृक्ष तीर्थ मेहरजा के शिल्पी कृष्ण राव शर्मा ने भी पर्यावरण पर अपने विचार रखे। धार जिला समन्वयक प्रभाकर सोनाने, वरिष्ठ ट्रस्टी शांतिलाल विश्वकर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। तरू जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मेवालाल पाटीदार की प्रेरणा से समर्पण गिरि पर शेड निर्माण के लिए पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, प्रकाश पाटीदार, राजेश तंवर, मानव सेवा समिति के प्रकाश चन्द्र रायली एवं मां शारदा हायर सेकंडरी स्कूल खामखेड़ा की ओर से इक्कीस-इक्कीस हजार की घोषणाएं मौके पर ही की गई। समर्पण गिरि पर पानी की टंकी (प्याऊ) के निर्माण के लिए युवा उद्यमी राजेश तंवर की ओर से 31000 हजार रुपए की तत्काल घोषणा की गई। तरू जन्मोत्सव के कार्यक्रम में इस वर्षा ऋतु में ग्राम पंचायत सरवर देवला, पीपलगोन पंचायत, टिमरनी पंचायत, गोपालपुरा पंचायत में भी वृक्षारोपण के नवीनतम संकल्प उभरे। इसके लिए पंचायत के सहयोग से ग्रामवासियों ने अपने अपने ग्राम स्तर पर पौधारोपण में सहयोग के लिए संकल्प लिए। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण संबंधी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति से हुआ। युवा गायक रामजी पाटीदार, जितेन्द्र यादव, सतीश पटेल ने अपने गीतों से आमजन में वृक्षारोपण के भाव उभारे। तबले पर संगत प्रवीण यादव ने दी।कार्यक्रम का संचालन तहसील समन्वयक मनोज यादव ने किया। आभार प्रदर्शन गायत्री गायत्री शक्तिपीठ के युवा ट्रस्टी प्रवीण यादव ने किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button