असमब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Assam News हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा गुवाहाटी में हो रहा है ग्रीष्मकालीन स्काउटिंग शिविर बड़े ही उत्सुकता के साथ छात्राओं ने ग्रीष्मकालीन शिविर का आनंद ले रहे हैं ।

रिपोर्टर बिटोपन राजबंशी कामरूप असम

इस बार गुवाहाटी पन बाजार असम रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड असम प्रदेश द्वारा सचिव जितेन चौधरी के नेतृत्व से ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया, ये वही ऑर्गेनाइजेशन है जिस स्काउट गाइड ऑर्गेनाइजेशन को भारत में मादर ऑफ स्काउटिंग कहा जाता है। यह शिविर 14 जुलाई से आज 16 जुलाई 2023 तक किया गया है ‌। इस शिविर में असम प्रदेश के कोई जनपद से बच्चों ने भाग लिया । यहां सर्वधर्म प्रार्थना, भिन्न झण्डे के बारे में, भिन्न प्रकार के गांठ लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न आपदा के लिए बच्चों को जागरूक करना, आपदा में बचाव कार्यों आदि प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसी बीच गुवाहाटी नगर निगम के काउन्सिलर रत्ना सिंह भरद्वाज जी ने आयोजित शिविर में बच्चों को राष्ट्र हित के लिए जागरूक करने की कोशिश करते हुए मोटिवेशन क्लास किया । शिविर में बच्चों को उत्साहित करने के लिए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय सचिव श्रीवेद प्रकाश सिंह जी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए और हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के असम प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप डेका ने बच्चों को मोटिवेट किया । इस स्काउट एंड गाइड शिविर में प्रशिक्षक बिटोपन राजवंशी, सोनपाही बड़ो, विशाल प्रजापति, राना सिंह आदि ने शिविर का शोभा बढ़ाते हुए शुरू से ही जीतोड़ मेहनत से बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button