Chhattisgarh News पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार के सहयोग से आज अकलतरा के राजेन्द्र सिंह उच्चतम माध्यमिक विद्यालय अकलतरा में वाई -20 इंडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
नव युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन अकलतरा विधायक सौरभ सिंह तथा भारत की G-20 अध्यक्षता का युवा विभाग स्टूडोमैट्रिक्स राष्ट्रीय विद्यालय छात्र संगठन कर रहे थे । इस दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन श्री संजीव परासर आई आई एम रायपुर विशिष्ट अतिथि आद्रेई नेवेस्की सदस्य विश्व युवा संगठन , श्री फलित सिजरिया Y-20 इंडिया प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रहे । सबसे पहले अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के द्वारा समस्त अतिथियों को शाल तथा श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया और साथ ही आर के सिंह माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा की वार्षिक पत्रिका भी भेट में दी गई । कार्यशाला के पहले सत्र की शुरुआत करते हुए श्री संजीव परासर आई आई एम रायपुर ने अकलतरा के विभिन्न गांवों के स्कूलों और स्व. इंद्रजीत कालेज से आए हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस टेक्नोलॉजी के समय में हमारा सारा काम टेक्नोलॉजी से हो रहा है और बहुत जरूरी है कि हम इस टेक्नोलॉजी से अपडेट होते रहे । उन्होंने G-20 india की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज विश्व में भारत का कद बढ़ रहा है और निश्चित ही हम विश्व पटल में अपनी अलग छाप छोडेगे उन्होंने कार्यशाला में आये युवाओं को महाभारत युद्ध के पश्चात् पांडवों के राज्याभिषेक के समय की घटना सुनाई कि जब वे राज्याभिषेक के साथ राजधर्म का पालन करना है परंतु उन्होंने तो राजधर्म का पालन सीखने के पूर्व ही उनपर युद्ध थोप दिया गया अब वे बिना अनुभव और सीखें राजधर्म का पालन कैसे करेंगे । श्री संजीव परासर आई आई एम रायपुर ने अपनी बात युवाओं के सामने इस उदाहरण के साथ रखते हुए कहा कि आप भी अपने राजधर्म अर्थात बेहतर जाब पाने का तरीका सीखे बिना ही राज्याभिषेक के लिए चल पड़े हैं तो आपको सबसे पहले यह सीखना होगा कि यह skeel development या कौशल विकास कैसे विकसित किया जा सकता है और हम आज आपको यही सीखाने आये है । कार्यशाला को श्री राहूल सिंह पूर्व निदेशक पुरातत्व विभाग , फलित सिजरिया ने भी संबोधित किया ।सत्र के दूसरे भाग में जो दोपहर के भोजन पश्चात आयोजित किया गया । दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि इंडिगो एयरलाइंस के पायलट पंकज कोडिमेला रहे ।
उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि आपके पास बेहतर भविष्य और बेहतर जाब का एकमात्र विकल्प मेहनत है और मेहनत से आप अपने लक्ष्य को जरूर पा सकते हैं उन्होंने कला विषय के युवाओं को बताया कि कला विषय के युवा चाहे तो फिर से फिजिक्स और मेथस के साथ बारहवीं कर पायलट जैसे जाब पा सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि दसवीं और बारहवीं के नंबर कम होने पर भी इस जाब के लिए कोशिश की जा सकती है । उन्होंने युवाओं को यह भी बताया कि उनका दसवीं कक्षा में 60 से कम नंबर मिले थे परंतु उन्होंने बारहवीं में बहुत मेहनत कर पायलट की परीक्षा निकाली । इसके बाद G-20 स्टूडोमैट्रिक्स राष्ट्रीय विद्यालय संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा युवाओं को जाब पाने के लिए ई मेल , कोल्ड मेल , आदि तकनीकी जानकारी के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने का तरीका बताया साथ ही उन्होंने युवाओं को यह भी बताया कि सभी के पास एक ही दिमाग है और वह सबके पास एक जैसा एक जैसी क्षमता का होता है बस हमें उस क्षमता को पहचानने की आवश्यकता है । G-20 अध्यक्षता का युवा विभाग स्टूडोमैट्रिक्स राष्ट्रीय विद्यालय संगठन के प्रतिनिधि मंडल में राधिका जोशी किंग्स कालेज लंदन , भरतनाट्यम नृत्यांगना साथ की बोर्ड प्लेयर , रिशय गुप्ता स्टुडो मैट्रिक्स नेशनल डायरेक्टर सौहार्दय डे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता 2021 तथा प्रताप् जंग -अनलिमिटेड सेक्रीफाइस “के लेखक , प्रकाशन वर्ष 2022 , खुशी चड्ढा फाइनेंस एनालिस्ट , राधिका भारद्वाज S O U L ED फाउंडर , अग्रिमा जोशी , अनुपम सिसोदिया जो अकलतरा के सुपुत्र है । कार्यक्रम के अंत श्रीमती आरती सौरभ सिंह ने सभी अतिथि वक्ताओ और कार्यशाला में हिस्सा लेने आए युवाओं का आभार प्रकट किया । उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला रायपुर के बाद अकलतरा में आयोजित किया गया है और इस कार्यशाला के आयोजन के पीछे विधायक अकलतरा का उद्देश्य यहां के युवाओं को एक सही मार्गदर्शन और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना रहा है । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्षा यादव और श्री करन सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में आर के सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल सचिव ईश्वर खंडेलिया ,सह सचिव पंकज दोशी , कोषाध्यक्ष स्वप्निल जैन सदस्य निखिल कश्यप ,स्कूल के प्राचार्य आर के विश्वकर्मा तथा इंद्रजीत सिंह कालेज के प्राचार्य तथा प्राध्यापको ने सक्रिय भूमिका निभाई ।