गुजरातब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News आज संतरामपुर शहर में गुजरात विधानसभा में चयनित और डैडीयापाड़ा के चहीते विधायक मानगढ़ के आदिवासी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामिल होने के लिए जा रहे थे

ब्यूरो चीफ जशवंत बुनकर संतरामपुर गुजरात
संतरामपुर शहर और महिसागर जिला के प्रमुख बाबूभाई डामोर श्री महामंत्री हिरेन श्रीमाली श्री , डा जिग्नाशा पारगी मैडम, डा मयूर भगत श्री तालुका प्रमुख दलसुख बामनिया श्री, पर्वत डामोर श्री, फारूक शेख श्री, जशवंत वनकर श्री, तल्हा अरब श्री, एडवोकेट केतन पंड्या श्री, जयदीप डामोर, धवल कलासवा जी उनके स्वागत में उपस्थित रेस्ट हाउस संतरामपुर में उनका भव्य स्वागत किया ,,,,और कार्यकर्ता के साथ स्नेह मिलन हुवा और यहां के लोगो की तकलीफे सुनी और विस्तृत चर्चा की,,,, स्नेह मिलन के बाद विधायक श्री चेतर वसावा जी मानगढ़ के कार्यक्रम में जाने के लिए रवाना हुवे,, सभी कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया ।