Himachal Pradesh News केंद्र सरकार ने हिमाचल में बाढ़ के कारण आई आपदा से निपटने के लिए जारी की सहायता राशि

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से हुए नुकसान से उन्हें अवगत करवाया।उन्होंने राज्य में क्षति की भरपाई के लिए त्वरित सहायता प्रदान करने का आग्रह भी किया। गृह मंत्री जी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वह निश्चित रूप से उपलब्ध करवाएंगे। केंद्र सरकार ने हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए 180.40 करोड़ की किस्त जारी कर दी है। प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने आपदा राहत के लिए तत्परता से सहायता राशि जारी करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय एवम अन्य संबद्ध पेंशनर संघ के उपाध्यक्ष एवम् भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भूपराम वर्मा का कहना है कि प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर जी ने आपदा से निपटने के लिए हिमाचल सरकार को आर्थिक मदद दिलाने में जो प्रयास किए हैं वह सराहनीय है। उनका मानना है कि इससे जयराम ठाकुर जी का मानवीय दृष्टिकोण साफ झलकता है। बता दे कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हिमाचल प्रदेश मैं अधिक वर्षा से बाढ़ के कारण हुई तबाही के चलते सहायता राशि प्रदान करने का आग्रह किया था। 


Subscribe to my channel