छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Chhattisgarh News हाई स्कूल फूलचूही में शाला प्रवेश उत्सव और निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण का आयोजन किया गया

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़

उदयपुर   विद्यालय में विद्यार्थी केवल पठन पाठन ही नही करता बल्कि वह जीवन को पढ़ता है और धीर धीरे वह परिपक्व होता है। शिक्षक उन्हें गढ़ता है मार्गदर्शन करता है तब जाकर वह विद्यार्थी एक नागरिक बन जाता है इसीलिए शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है ।यह बात शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत के सरपंच भागवत पैकरा ने के हैं जो हाई स्कूल फ़ूलचुही विकासखण्ड उदयपुर के शाला प्रवेश उत्सव और निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना कार्यक्रम दौरान बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ष नव प्रवेश कक्षा 9 वी के बालिकाओं को सायकल इसलिए देती है ताकि बेतहर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर खुशहाल जीवन जी सकें। इसी कडी में विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य मोहन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर परिस्थितियों में शिक्षक विद्यार्थियों को मूर्त रूप देने में हमेशा तत्पर रहता है। उनका प्रयास रहता है विद्यार्थी केवल विद्या ही ग्रहण न करें बल्कि जीवन की हर पहलू को प्राप्त करें। कार्यक्रम का शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी व माँ सरस्वती के छायाचित्र पर अभ्यागतों द्वारा पूजन और माल्यार्पण कर किया गया उनके उपरांत सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

स्वागत भाषण देते हुए व्याख्याता नीलिमा खलखो ने कहा कि विद्यालय में सभी नव प्रवेशी छात्रों के साथ सभी पालक और अभिभावकों अतिथियों का शाला परिवार अभिनदंन करती है। आप सभी समय समय मे आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर हमारा मार्गदर्शन देते रहे। इसके बाद सभी अभ्यागतों द्वारा नवीन प्रवेशी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण कर मिष्ठान खिलाया गया । विद्यार्थियों ने भी अपनी हस्त चिन्ह देते हुए विद्यालय के नियमो को सिरोधार्य करने की शपथ लिये। इसके उपरांत नव प्रवेशी बालिकाओ को सरकार द्वारा आबंटित सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित किया गया। कार्यक्रम को रामविशाल ,रामेश्वर राठौर ,सहित रामकुमार ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान पालक और अभिभावकों में दुलार ,तेजराम ,गनेश्वर ,निमन दास, जगदास, किसुन उइके ,नारस बाई सहित ग्रामीणजन उपस्थिति थे। कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई ने किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button