अपराधझारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News  एक बिंदी ने ली छात्रा की जान 

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

सिजुआ : हनुमानगढ़ी तेतुलमारी निवासी 10 वीं की 17 वर्षीय छात्रा उषा कुमारी ने अपने घर में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया गया है सोमवार 10 जुलाई की सुबह बिंदी लगाकर स्कूल आने पर प्रार्थना के दौरान एक शिक्षिका ने छात्रा से कुछ पूछा.शिक्षिका के सवाल पर छात्रा ने उल्टा-सीधा जवाब दिया. इस पर शिक्षिका ने छात्रा को एक चाटा (थप्पड़) जड़ दिया. संभवतः शिक्षिका द्वारा चाटा मारे जाने से उसने आत्म ग्लानि वश घर जाकर आत्महत्या कर ली। इसके पहले उसने तेतुलमारी पुलिस के नाम एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है. मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि सुबह छात्रा को उसकी मां के साथ घर भेज दिया गया था. घर में किस बात को लेकर उसने ऐसा कदम उठाया, मुझे नहीं पता. उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमों के अनुसार पठन-पाठन होता है. तेतुलमारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया है. घटना की छानबीन जारी है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button