ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थान
Rajasthan News पाटन के मोहनपुरा गांव में बालाजी मूर्ति स्थापना दिवस पर गांव के युवाओं और ग्रामीणों ने मिलकर 51 किलो का प्रसाद वितरित किया

रिपोर्टर विकास कुमार मीना सीकर राजस्थान
नई बस्ती मोहनपुरा के छतरी वाले बालाजी मंदिर की मूर्ति स्थापना दिवस पर गांव के युवाओं और ग्रामीण 51 किलो का प्रसाद का वितरण किया हर साल की तरह तरह गांव वालों ने बालाजी मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस पर प्रसाद वितरण किया और ग्रामीण महिलाओं ने रात्रि जागरण किया गिरधारी सिंह बाजोर पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर की भाई ने प्रसादी वितरण में सहयोग किया गांव के युवाओं और ग्रामीणों में बालाजी बाबा के प्रति श्रद्धा भाव से सहयोग किया श्याम सेवा समिति मोहनपुरा जो श्याम जी का शिविर लगाती है गांव में लड़की का विवाह होने पर कन्यादान करते हैं और गरीबों की मदद करते हैं उनकी या फिर से भी बालाजी प्रसाद वितरण में सहयोग किया !